“तीस्ता सीतलवाड़” का जीवन परिचय: आइये जाने कौन है Teesta Setalvad Biography In Hindi

Teesta Setalvad Biography in Hindi, Teesta Setalvad Controversy, Biography, Caste, Age, Husband, Salary, Daughter, Son, Education, Family, Profession, Religion, Career

"तीस्ता सीतलवाड़" का जीवन परिचय: आइये जाने कौन है Teesta Setalvad Biography In Hindi

“तीस्ता सीतलवाड़” का जीवन परिचय: अभी हाल ही में गुजरात एटीएस की टीम ने 2002 के दंगो के सिनसिले में तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तार किया है तभी से लोगो को तीस्ता सीतलवाड़ के बारे में जाने की इच्छा हो रही है की आखिर यह कौन महिला है जिसे गिरफ्तार करके हिरासत में लिया गया है।

इस घटना से पहले भी आ चूका है तीस्ता सीतलवाड़ का नाम, इसीलिए लोगो का इनके बारे में सारी चीज़ो के बारे में जानना जरुरी है। Teesta Setalvad Biography in Hindi, आईये जानते है हमारे इस लेख द्वारा इनकी जीवन परिचय के बारे में आगे जरूर पढ़े।

गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार की गयी तीस्ता सेतलवाड़ का जीवन परिचय

Teesta Setalvad Biography in HindiTeesta Setalvad
✔️ पूरानामतीस्ता सीतलवाड़
✔️ पिताजी का नामअतुल सीतलवाड़ (वकील)
✔️ माताजी का नामसीता सीतलवाडी
✔️ जन्म स्थान-मुंबई, महाराष्ट्र
✔️ जन्म तिथि-9 फरवरी, 1962
✔️ आयु60 yrs (२०२२ के मुताबिक)
✔️ विश्वविद्यालयमुंबई विश्वविद्यालय
✔️ राष्ट्रीयताभारतीय
✔️ शैक्षिक योग्यताबॉम्बे विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में स्नातक
✔️ पति का नामजावेद आनंद (पत्रकार, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता)
✔️ बच्चेजिब्रानो, तमारा
✔️ पेशापत्रकार, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता

तीस्ता सीतलवाड़ का शुरुआती जीवन | Teesta Setalvad Biography in Hindi

साल २०२२ में गुजरात एटीएस की टीम द्वारा गिफ्तार हुई तीस्ता सीतलवाड़ का नाम अभी पुरे भारत में चर्चा में है। तीस्ता सीतलवाड़ का जन्म साल 1962 में मुंबई शहर में हुआ था।

आपको बता दे की तीस्ता सेतलवाड़ का बैकग्राउंड बड़ा ही ऊचा था और ये बहुत ही बहु प्रतिष्ठित तथा सभ्य पृष्ठभूमि से इनका नाता था, क्योकि इनके पिताजी स्वयं एक प्रतिष्ठित वकील थे और इनके दादा हमारे देश के पहले अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्यरत थे।

तीस्ता सीतलवाड़ की प्रारंभिक शिक्षा

Teesta Setalvad Biography in Hindi: तीस्ता सीतलवाड़, साल 1983 में बॉम्बे विश्वविद्लालय से दर्शनशास्त्र की स्नातक की पढ़ाई पूरी की और अपने कानून की डिग्री को बीच में ही अधूरा छोड़ दिया। सामाजिक न्याय और राजनितिक न्याय दिलाने में को अपने बचपन से ही बहुत रूचि थी।

तीस्ता सीतलवाड़ का परिवारिक परिचय

तीस्ता सीतलवाड़ के पिता का नाम अतुल सीतलवाड़ है जो की पेशे से एक प्रतिष्ठित वकील थे और इनकी माता का नाम सीता सीतलवाडी था जो की हाउसवाइफ थी। तीस्ता सेतलवाड़ के दादा जो हमारे देश के प्रथम अटॉर्नी जनरल रह चुके है। अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होने एक बहुत ही प्रसिद्ध पत्रकार और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जावेद आनंद से सात फेरे लिए। बाद में इनके दो बच्चे हुए जिनके नाम क्रमशः जिब्रानो और तमारा है।

तीस्ता सीतलवाड़ का पत्रकारिक जीवन परिचय

Teesta Setalvad Biography in Hindi: आपको बता दे की साल 2022 में हिरासत में ली गयी तीस्ता सेतलवाड़ ने अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में इंडिया के द डेली से की। उन्होंने मुंबई संस्करणों के लिए अपना पहला अखबार लिखा। अगर तीस्ता सीतलवाड़ के पत्रकार करियर के बारे और बताये तो इन्होने द इंडियन एक्सप्रेस न्यूजपेपर और बिज़नेस इंडिया के साथ भी एक पत्रकार रूप में काम कर चुकी है।

तीस्ता सीतलवाड़ को क्या क्या पुरस्कार मिला

सालपुरस्कार
2000प्रिंस क्लॉस अवार्ड
2002राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार
2003नूर्नबर्ग अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार
2006नानी ए पालकीवाला पुरस्कार
2007पद्म श्री पुरस्कार
2009FIMA उत्कृष्टता पुरस्कार

तीस्ता सेतलवाड़ पर है गुजरात दंगों के मामले में साजिश रचने का आरोप

आपको बता दे की साल 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रैन के एक डिब्बे में आगजनी की गयी थी। जिसमे 59 लोगो की मारे जाने की खबर आयी थी। इस समय हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, इसी कांड के बाद दंगे फसाद होना शुरू हो गया और इन हो रहे दंगो में भी काफी भारी मात्रा में लोगो की जाने गयी थी। अब हम आपको बताते है की इन दंगो में तीस्ता सीतलवाड़ का नाम सामने क्यों आ रहा है। आपको बता दे की तीस्ता सेतलवाड़ पर फर्जी दस्तावेज बनाकर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है, हालांकि हम यहाँ किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करते की लगाया गया आरोप सही है या गलत। अभी कोई भी फैसला नहीं किया गया है। आगे के अपडेट्स के लिए हमारे इस आर्टिकल को दोबारा चेक करे।

इन्हे भी पढ़े:

निष्कर्ष:

आज हमने इस आर्टिकल में “तीस्ता सीतलवाड़” का जीवन परिचय तथा इनसे जुड़े सभी ताजातरीन खबरों के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs About “तीस्ता सीतलवाड़” का जीवन परिचय

तीस्ता सेतलवाड़ कौन है

तीस्ता सेतलवाड़ एक पत्रकार और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता है।

तीस्ता सीतलवाड़ के पति का नाम क्या है?

जावेद आनंद (पत्रकार, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता)।

तीस्ता सीतलवाड़ पर क्या आरोप लगाए गए है?

तीस्ता सेतलवाड़ पर फर्जी दस्तावेज बनाकर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

1 thought on ““तीस्ता सीतलवाड़” का जीवन परिचय: आइये जाने कौन है Teesta Setalvad Biography In Hindi”

Comments are closed.